
रामगढ़: रामगढ़ जिले के जारा टोला निवासी युवा खिलाड़ी कार्तिक शौर्य ने 15 से 17 अप्रैल 2025 तक कोलकाता स्थित नवाब अली पार्क में आयोजित प्रो नेशनल ओपन किकबॉक्सिंग लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल और प्रो चैंपियनशिप बेल्ट जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर शनिवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने उन्हें अपने कार्यालय कक्ष में शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्तिक शौर्य से उनकी खेल यात्रा, प्रशिक्षण और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिले का बढ़ाया मान, युवा खिलाड़ियों के लिए बने प्रेरणा
उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि कार्तिक जैसे युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियां न केवल व्यक्तिगत गौरव की बात हैं, बल्कि वे जिले के अन्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं। उन्होंने खेल के प्रति कार्तिक की निष्ठा और समर्पण की प्रशंसा की।
सम्मान समारोह के दौरान गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: हज चिकित्सा दल में झारखंड के सदर अस्पताल के डॉ. नसीम अहमद का चयन