- परिजन और पुलिस दोनों उलझन में, मौत के कारणों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
खड़गपुर : खड़गपुर के पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के बेलदा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कॉलेज छात्रा का शव घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। मृतका की पहचान बेलदा कॉलेज की 22 वर्षीय छात्रा सहेली देव के रूप में हुई है, जो बेलदा–केशियाड़ी मोड़ रेलगेट के पास स्थित छोटे मातकत्तपुर की रहने वाली थी। मंगलवार दोपहर परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने सहेली को अचेत अवस्था में पाया और तुरंत उसे बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें : Potka : धिरौल में फाइलेरिया जांच अभियान : 300 लोगों का ब्लड सैंपल किया गया संग्रह, जागरूकता रैली भी निकाली गई
मौत के कारण को लेकर परिवार और पुलिस दोनों ही असमंजस में हैं। प्राथमिक जांच में कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल सका है, जिसके बाद बुधवार को शव को खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। इस दुखद घटना से परिवार समेत पूरे इलाके में शोक व्याप्त है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।