- शालीमार और पंसकुडा स्टेशनों की सुविधाओं और संचालन व्यवस्था का किया गया मूल्यांकन
खड़गपुर : रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) हरि शंकर वर्मा ने मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल अंतर्गत शालीमार और पंसकुडा स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, रेलवे यार्ड, परिचालन प्रणाली और यात्री सुविधाओं का गहन अध्ययन किया। शालीमार स्टेशन पर उन्होंने कंट्रोल सिस्टम, सिग्नलिंग पैनल और प्लेटफॉर्म प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Potka : गालूडीह साप्ताहिक हाट से मोटरसाइकिल की चोरी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
रेल सुरक्षा को किया गया प्राथमिकता में शामिल, बेहतर संचालन के दिए निर्देश
पंसकुडा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान हरि शंकर वर्मा ने पैनल रूम, ट्रैक रखरखाव, लेवल क्रॉसिंग की सुरक्षा और तकनीकी निगरानी प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने रेलवे कर्मियों से नियमित सुरक्षा अभ्यास और ट्रैक मेंटेनेंस को प्राथमिकता देने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडे, सीपीटीएम/एसईआर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। यह निरीक्षण रेलवे सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ करने और बुनियादी ढांचे के उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।