Khadagpur : खड़गपुर रेल मंडल ने स्वच्छता और जनकल्याण गतिविधियों की प्रेस वार्ता में दी जानकारी

  • स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता पखवाड़ा और विशेष अभियान 5.0 के तहत रेल मंडल की पहल

खड़गपुर : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, खड़गपुर के सम्मेलन कक्ष में आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडे ने स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता पखवाड़ा और विशेष अभियान 5.0 के तहत खड़गपुर मंडल द्वारा संचालित स्वच्छता और जनकल्याणकारी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। पांडे ने बताया कि खड़गपुर रेल मंडल यात्रियों को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों और कार्यालय परिसरों में सघन स्वच्छता अभियान चलाए गए। रेल कर्मचारियों और स्वयंसेवकों द्वारा बड़े पैमाने पर श्रमदान किया गया।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : अमरप्रीत सिंह काले की NCMEI अध्यक्ष शाहिद अख्तर से मुलाकात, झारखंड में अल्पसंख्यक शिक्षा पर चर्चा

जागरूकता फैलाने के लिए मैराथन, वॉकथॉन और साइक्लोथॉन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता मित्रों, महिलाओं और बालिकाओं के लिए रक्तदान शिविर और स्वच्छता शिविर आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण और परिवार कल्याण के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया। प्रेस वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सेवाओं और विकासात्मक पहलों से जुड़े सवालों का समाधान किया। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) देबजीत दास, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) मनीषा गोयल, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (कंपनी) अनूप पटेल और वरिष्ठ मण्डल अभियंता (इंजीनियरिंग) प्रदीप कुमार साहू उपस्थित थे। इन प्रयासों से न केवल रेलवे परिसरों में स्वच्छता बढ़ी है, बल्कि सामुदायिक जागरूकता और कल्याण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान मिला है।

Spread the love

Related Posts

Khadagpur : जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने डीआरएम खड़गपुर से की मुलाकात, रेलवे विकास पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

सांसदीय क्षेत्र में रेलवे परियोजनाओं की प्रगति और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर केंद्रित रही बैठक खड़गपुर : खड़गपुर मंडल कार्यालय में बुधवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो…

Spread the love

Khadagpur : आरपीएफ महिला कांस्टेबल किमिदी सुमाथि को वीरता पदक, चलती ट्रेन के सामने कूदने से बचाई थी युवक की जान

मेचेदा रेलवे स्टेशन पर साहसिक कार्रवाई कर बचाई कीमती जान, रेल मंत्री ने किया सम्मानित खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के लिए गर्व की बात है कि…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *