खड़गपुर: खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडे ने बृहस्पतिवार को बेतनोटी, बारीपदा और रूपसा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
DRM पांडे ने बेतनोटी और बारीपदा स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दोनों स्टेशनों पर कार्य अब पूर्णता के अंतिम चरण में हैं।
पूरा होने के बाद ये स्टेशन मयूरभंज और बालेश्वर जिलों के यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएँ, सौंदर्य और आसान पहुँच प्रदान करेंगे। पांडे ने दिव्यांगजन सुविधाओं का मूल्यांकन किया और समावेशिता और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित मानदंडों और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
DRM पांडे ने रूपसा स्टेशन का निरीक्षण कर समग्र यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर स्वच्छता, सुरक्षा मानक और परिचालन दक्षता बनाए रखने की सलाह दी।
पांडे ने बालेश्वर के पास निधिपांडा पुल के चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। अधिकारियों को गुणवत्ता मानदंडों का पालन करते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान DRM पांडे के साथ अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (अवसंरचना) और अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारी भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :
Jadugora: जादूगोड़ा में यूरेनियम रेडिएशन आउट ऑफ कंट्रोल, नवजात शिशुओं में जन्मजात विकृति आम