खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने रविवार को कई प्रमुख ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। यह अभियान ट्रेन संख्या 12860, 12841, 12703, 12704, 12074, 12828, 22504 सहित खड़गपुर–बालेश्वर–खड़गपुर और खड़गपुर–हावड़ा–खड़गपुर मार्ग पर संचालित ट्रेनों में किया गया।
यात्रियों में अनुशासन बढ़ाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्य निरीक्षकों के नेतृत्व में कई विशेष टीमें बनाई गईं। टिकट जांच कर्मचारियों ने मिलकर ट्रेनों में व्यापक अभियान चलाया।
345 मामले पकड़े, ₹2,16,140 जुर्माना
जांच के दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रा के कुल 345 मामले पकड़े गए। रेलवे अधिनियम के अनुसार सभी उल्लंघनकर्ताओं से कुल ₹2,16,140 का जुर्माना वसूला गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना, रेलवे के राजस्व की रक्षा करना और यात्रियों में जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देना है। खड़गपुर मंडल आगे भी ऐसे नियमित अभियान चलाता रहेगा ताकि सभी वास्तविक यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: बर्थडे पार्टी में परोसी गई जहरीली शराब से युवक की मौत, पार्टी में शामिल दोस्त फरार