
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध नशा के खिलाफ पुलिस चला रही है अभियान
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जहां आम लोगों को नशा के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं नशा का कारोबार एवं खेती करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को खरसावां पुलिस ने थाना क्षेत्र में लगभग 8 एकड़ जमीन में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया. इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : 14 सरकारी स्कूलों के 420 छात्रों ने निजी कंपनियों व संस्थाओं का किया शैक्षणिक भ्रमण
थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान
बुधवार को खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान रिडिंग पंचायत के टोरोडीह गांव में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती छोड़कर पारंपरिक एवं व्यावसायिक खेती पर ध्यान देने की अपील की गई. सरकार द्वारा खेती बागवानी के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उसे अपनाने के लिए कहा गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि नशा से जुड़ा कारोबार अथवा खेती करने वाले खेत मालिकों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मिठाई दुकानदारों को डिस्प्ले बोर्ड में खाद्य सामग्री की मैन्यूफैक्चरिंग व अंतिम उपयोग की तिथि डालना अनिवार्य : एसीएमओ