
पटना: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट कर संत प्रेमानंद महाराज को लेकर अपील की। उन्होंने लिखा— “कुछ लोग सिर्फ इमेज बनाने के लिए महाराज के पास जा रहे हैं। वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो उनकी बातों को मानिए, हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता।”
एक अपील
प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग Image Making के लिए वहाँ जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो बस उनके बातो को अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता ।
भोरे भोरे ज़्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक… pic.twitter.com/Y9cBdvoLra
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) August 18, 2025
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
खेसारी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई। कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ की कि कम से कम सच बोलने की कोशिश की।
वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक ने लिखा— “आप खुद फिल्मों में फूहड़ता फैलाते हैं, तो आपके मुंह से ये ज्ञान अटपटा है।” एक यूजर ने तंज कसा— “आप तो बागेश्वर धाम वाले हो, जिन्हें प्रेमानंद महाराज ने एक वीडियो में खूब धोया था।”
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा भी पहुंचे थे आश्रम
इससे पहले शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा वृंदावन के केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मिले थे।
शिल्पा ने पूछा— “शांति कैसे मिले?”
महाराज ने जवाब दिया— “राधारानी के नाम का जप करो, जीवन आसान हो जाएगा।” वहीं राज कुंद्रा ने कहा कि वे महाराज को अपनी एक किडनी दान करना चाहते हैं। इस पर संत ने हंसते हुए कहा— “इसकी जरूरत नहीं, जब तक भगवान चाहेंगे तभी बुलावा आएगा।” कुंद्रा की “किडनी डोनेट” वाली बात पर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना और लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा।
राज कुंद्रा और शिल्पा पर ठगी का आरोप
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक धोखाधड़ी मामले की वजह से भी चर्चा में हैं। मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने उन पर 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक, 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बिजनेस के लिए दी गई रकम कपल ने निजी खर्चों में लगा दी।
इसे भी पढ़ें :