
गम्हरिया : यशपुर पंचायत अंतर्गत गौरांग नव युवक समिति उदयपुर में आयोजित 16 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का धूलट व नगर भ्रमण कर समापन हुआ. अंतिम दिन नामभंग के पश्चात महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया. साथ ही राधा-कृष्ण को स्मरण करते हुए खुशहाली की कामना की गयी. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए बंगाल से महिला संप्रदाय समीर प्रमाणिक व जयप्रकाश महतो के अलावा, डुड़कू ऊपरपाड़ा हरिमंदिर संकीर्तन संप्रदाय, गौरांगो संकीर्तन पार्टी, निताई गौरांग संकीर्तन मंडली, खेत्रोमोहन नायक व गौरांग महतो कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : एसबीआई ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत चार लाभार्थियों को दिया 2 लाख का बीमा क्लेम चेक