
मुंबई: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुए सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी अब नए अंदाज़ में हो रही है. इस शो के रीबूट वर्जन में स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में नजर आने जा रही हैं. 25 साल बाद स्मृति का छोटे पर्दे पर लौटना दर्शकों के लिए बेहद खास बन गया है.
पहले मिलते थे 1800 रुपये, अब 14 लाख की फीस
साल 2000 में जब स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास…’ से टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी, तब उनकी फीस प्रति एपिसोड महज़ 1800 रुपये हुआ करती थी. लेकिन अब वही तुलसी रीबूट वर्जन में लौट रही हैं, तो उनकी फीस भी सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति अब प्रति एपिसोड करीब 14 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. यह न केवल उनके करियर का बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री का भी एक रिकॉर्ड बन सकता है.
रीबूट शो का पहला प्रोमो मंगलवार को जारी किया गया, जिसमें स्मृति ईरानी को फिर उसी पुराने अंदाज़ में तुलसी के रूप में देखना दर्शकों के लिए भावुक क्षण बन गया. प्रोमो में उनकी दमदार उपस्थिति ने दर्शकों को 2000 के दशक में खींच लिया.
शो की एक और खास बात यह है कि मिहिर विरानी की भूमिका में अमर उपाध्याय भी वापसी कर रहे हैं. यानी दर्शकों को फिर से ‘तुलसी और मिहिर’ की प्रिय जोड़ी देखने को मिलेगी.
कब और कहां देख सकेंगे शो?
इस बहुप्रतीक्षित रीबूट वर्जन का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे, स्टार प्लस चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही दर्शक इसे जियो सिनेमा और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी देख सकेंगे.
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी अब देश की एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती हैं और केंद्रीय मंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रही हैं. इसके बावजूद, उनका टीवी पर दोबारा लौटना दर्शकों के लिए एक सुखद आश्चर्य है. यह उनकी लोकप्रियता और तुलसी के किरदार की गहराई को दर्शाता है, जो आज भी दर्शकों के दिल में वैसी ही बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ सीजन 2 का प्रोमो आया सामने, Smriti Irani की वापसी से फैंस रोमांचित