Jamshedpur: राशन वितरण की समीक्षा में निकली कमियाँ, सख्त मोड में प्रशासन

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में धान अधिप्राप्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, राशन कार्ड वितरण, ई-केवाईसी, और PMGKAY पोर्टल से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत 6,015 किसानों से 7,01,991 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी को प्रथम किश्त मिल चुकी है. 4,457 किसानों को द्वितीय किश्त मिल गई है, जबकि 1,448 किसानों को अगले तीन दिनों में भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

राशन वितरण: समयबद्ध लक्ष्य, हर पात्र तक पहुंचे अनाज
NFSA के तहत जून-जुलाई 2025 का राशन वितरण 15 जून तक, जबकि अगस्त 2025 का वितरण 16 से 30 जून के बीच अनिवार्य रूप से पूरा करने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान और योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सभी पात्र लाभुकों तक पहुंचाना अनिवार्य है. साथ ही अयोग्य कार्डधारियों की पहचान कर राशन कार्ड हटाने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.

डाकिया योजना और PMGSY पोर्टल पर फोकस
डाकिया योजना के तहत 5,131 पात्र परिवारों में से 4,967 तक राशन पहुंच चुका है. शेष 164 परिवारों तक भी वितरण शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा गया है. PMGKAY पोर्टल पर 99.6% शिकायत निपटारा हुआ है. इसे शत-प्रतिशत करने पर बल दिया गया. चना दाल, नमक और चीनी वितरण में लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. जिन राशन कार्डधारियों या उनके परिजनों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, सभी एमओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डेंगू से पहले तैयार प्रशासन, समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई व्यापक समीक्षा बैठक


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *