जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में भू-विवाद संबंधी मामलों के शीघ्र समाधान के लिए चल रही विशेष पहल के तहत सोमवार को तहसील कचहरी में आयोजित साप्ताहिक कैंप में 56 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 27 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। शेष 29 मामलों पर कार्यवाही जारी है।
अब तक इस कैंप पहल के माध्यम से कुल 2448 आवेदन निपटान के लिए आए हैं, जिनमें 2084 का समाधान हो चुका है और 364 मामले लंबित हैं।
हर कार्य दिवस में दोपहर 1 से 2 बजे के बीच अंचल अधिकारी स्वयं आवेदकों से मिलकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। आज की जनसुनवाई में 64 आवेदन आए, जिनमें से 56 मामलों का तुरंत समाधान किया गया, जबकि 8 मामले प्रक्रियाधीन हैं।
अब तक इस पहल में कुल 1353 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1202 का निपटान हो चुका है और 142 मामले लंबित हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में तिरंगा से सजेगा हर घर, रघुवर दास ने बांटे झंडे