
गुवा: नोवामुण्डी कॉलेज में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा लैंग्वेज लैब और कंप्यूटर लैब का उद्घाटन एक्सिस बैंक के सीएसआर हेड द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
सुविधाओं के उद्घाटन से छात्रों को मिलेगा लाभ
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी अतिथियों का सम्मान बुके और सॉल देकर किया. कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद मुख्य अतिथि अजीत अग्रवाल, एसवीपी, सस्टेनेबिलिटी और कैरियर एक्सिस बैंक लिमिटेड ने कहा कि यह लैंग्वेज लैब और कंप्यूटर लैब कॉलेज के बड़े सपनों की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि अब कॉलेज के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा और भाषाई प्रशिक्षण के लिए अन्य शहरों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
किसी भी क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा अनिवार्य
पूर्व सांसद गीता कोड़ा और टाटा स्टील के महाप्रबंधक अतुल भटनागर ने इस पहल को कॉलेज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया. उनका कहना था कि आज के डिजिटल युग में तकनीकी शिक्षा का महत्व बेहद बढ़ चुका है. इन लैबों के उद्घाटन से छात्रों को ऑनलाइन लर्निंग, डिजिटल संचार, प्रोग्रामिंग और अन्य तकनीकी कौशल सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे वे रोजगार और उच्च शिक्षा के बेहतर अवसरों के लिए अधिक सक्षम होंगे.
संस्कृति और शिक्षा का समन्वय
मुख्य अतिथि अजीत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति की जड़ें पर्यावरण से जुड़ी हैं और हमें इसे संरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे आधुनिक तकनीक के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोकर रखें.
अंत में आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में कुलजिंदर सिंह ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने दूर-दराज से आए मानकी, मुंडा, अभिभावक गण, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राओं को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : JEE Mains 2025: जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा कल से, जानिए आवश्यक दिशा-निर्देश