उधमपुर में बड़ा हादसा CRPF की बंकर गाड़ी खाई में गिरी, तीन जवान शहीद – 12 घायल

Spread the love

उधमपुर:  जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को ले जा रही एक बंकर गाड़ी के खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, जब जवानों का दल गश्ती ड्यूटी के लिए निकल रहा था।

कैसे हुआ हादसा?
प्रशासन के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब गाड़ी पहाड़ी इलाके के संकरे और फिसलन भरे रास्ते पर अपना संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में गिर गई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

Advertisement

बचाव कार्य में लगी टीमों को आई भारी मशक्कत
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और सीआरपीएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। खाई की तीव्र ढलान और प्रतिकूल मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आईं, लेकिन सभी घायल जवानों को बाहर निकाल लिया गया है।

15 घायल जवानों में से 5 की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की एक टीम इलाज में जुटी है।

बंकर गाड़ियाँ और संवेदनशील क्षेत्र में तैनाती
CRPF की बंकर गाड़ियाँ आतंक प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में जवानों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होती हैं। बसंतगढ़, उधमपुर का यह इलाका गश्त और निगरानी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसीलिए यहां सुरक्षा बलों की नियमित तैनाती रहती है।

हादसे की जांच के आदेश
जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है। शुरुआती तौर पर जांच में ड्राइवर की चूक, तकनीकी खराबी, खराब सड़क या खराब मौसम को संभावित कारण माना जा रहा है। सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जाएगी।

सीआरपीएफ और स्थानीय प्रशासन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही, उनके परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि देश की रक्षा में लगे जवान कितने जोखिम भरे हालात में कार्यरत होते हैं।

 

इसे भी पढ़ें : Supreme Court ने ठुकराई Justice Yashwant Verma की याचिका, कहा – ‘आचरण भरोसेमंद नहीं’

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Giridih: गिरिडीह में बड़ा सड़क हादसा – श्रद्धालुओं से भरी टेंपो पलटी, दो की मौत

    Spread the love

    Spread the loveगिरिडीह:  झारखंड के गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजधनवार से हथियागढ़ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो घाटी के…


    Spread the love

    Jharkhand: राज्यपाल के दौरे पर तैनात चौकीदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत – मुआवजे की मांग

    Spread the love

    Spread the loveचांडिल:  सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर नागासेरेंग चौक के पास राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात चौकीदार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *