
बहरागोड़ा: तारापद षाड़गी डीएवी पब्लिक स्कूल, बहरागोड़ा में गुरुवार को मुंशी प्रेमचंद की जयंती बड़े ही सादगीपूर्ण और भावनात्मक माहौल में मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पण के साथ हुई. शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने साहित्य के इस महान हस्ती को याद किया.
कक्षा दसवीं की छात्रा प्रीति पंडित ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व और विचारों पर बोलते हुए कहा कि उनकी रचनाएं न केवल जीवन की सच्चाइयों से रूबरू कराती हैं, बल्कि संघर्षों से लड़ना भी सिखाती हैं. वहीं कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा संभावी सिंह ने प्रेमचंद को यथार्थवादी रचनाकार बताते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी के दर्द और सामाजिक चुनौतियों को अपनी कहानियों में जगह दी.
इस अवसर पर छात्रों के साथ प्रेमचंद की रचनाओं, उपन्यासों और उनके जीवन से जुड़ी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई. कार्यक्रम में प्रेमचंद के विचारों को साझा करते हुए विद्यार्थियों ने साहित्य से जुड़ाव को और गहराई दी.
इसे भी पढ़ें : Holidays in August: अगस्त में छुट्टियों की बौछार, पढ़ाई से ब्रेक – त्योहारों की बहार, छात्रों के लिए सुकून का मौका