
हाट-बाजार, बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्कूल जाने वालों को होती है दिक्कत
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चार गांव के लोगों को मुख्यालय एवं अन्य गंतव्य स्थल जाने के लिए जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क इन दिनों अपनी दुर्दशा की कहानी स्वयं बयां कर रही है. बरसात के मौसम में उक्त सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं हैं. लोग चाहकर भी जरूरी काम नहीं कर पा रहे हैं. इस गंभीर समस्या से स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया है. उन्हें बताया कि दालग्राम, हिरीमीली, बनडीह और चिगंडीटाड जैसे गांव के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क है. लेकिन इन दिनों इसके जर्जर होने तथा बरसात के कारण रास्ता कीचड़युक्त हो जाने के कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. चांडिल अनुमंडल, प्रखंड कार्यालय, बाजार, बैंक, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस और स्कूल में आने-जाने के लिए आम लोग एवं बच्चे इस्तेमाल करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : चौका में खनन विभाग का औचक निरीक्षण, बालू का अवैध परिवहन करता दो ट्रैक्टर जब्त
बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हुई सड़क
लेकिन सड़क की जर्जरावस्था के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. लगातार बारिश के कारण मार्ग पर कीचड़ जमा हो गया है। वर्षों से इस मार्ग की देखभाल नहीं की गई है, जिससे इसकी स्थिति खराब हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार मंडल ने चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस मुद्दे से अवगत कराया. विकास पदाधिकारी ने आश्वस्त दिया है कि जल्द ही इस मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। गौरतलब हो कि वर्ष 2019 में आजसु नेता हरेलाला महतो ने अपने निजी खर्च से एक पुल का निर्माण करवाया था. इसके बाद से गांव वाले समय-समय पर मिलकर इस मार्ग की मरम्मत करवाते आ रहे हैं. अब देखना यह है कि विकास पदाधिकारी के आश्वासन के बाद इस मार्ग की स्थिति में कितनी जल्दी सुधार होता है.