
रांची: राजधानी से सटे रातू क्षेत्र में दो जंगली हाथियों के पहुंचने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. ये हाथी रातू थाना क्षेत्र के मेरियाटांड स्थित पुराने और बंद पड़े कॉल्ड स्टोर में घुस गए हैं.
वन विभाग की मुस्तैदी
थाना प्रभारी रामनरायण सिंह की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर भगाने के प्रयास में जुटी हुई है.सहायक वन संरक्षक एके परमार ने बताया कि दिन के समय हाथियों को भगाना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए यह अभियान देर रात को चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि हाथियों के पास न जाएं और न ही उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करें. अगर हाथी उत्तेजित हो गए, तो भारी नुकसान हो सकता है.वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और हाथियों से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: बेटी से मिलने आए व्यक्ति की कार में अचानक लगी आग, जांच में जुटी पुलिस