
जांच में जुटी पुलिस, चास के भूतनाथ मंदिर के समीप की घटना.
बोकारो : पशुओं से लदे एक पिकअप वैन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिस वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है उसमें नौ पशुओं से लदे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि पशुओं से लदा वाहन अनियंत्रित होकर किसी वाहन से टकराते हुए डिवाइडर से जा टकराया. इसके बाद वाहन भूतनाथ मंदिर के पास खड़ा हो गया. वाहन का एकसल टूट गया. इसके बाद वहां भींड इक्क्ठा हो गयी, तभी तस्करों ने गाड़ी पर लदे पशुओं को वाहनों से उतारने लगे. जमा हुए भींड ने जब तस्करों से उनके परिचय पत्र मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चास मुफ्फसिल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गौवंश को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें : मानगो के लक्ष्मण नगर में अंचलाधिकारी ने मकान तोड़ने का दिया नोटिस
बाइट विश्वनाथ बाबा