
जमशेदपुर: शास्त्री नगर बैकुंठ धाम में चल रहे ब्रह्मोत्सव 2025 के दूसरे दिन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ. शनिवार दिन की शुरुआत भगवथ प्रार्थना से हुई, जिसके बाद भगवान की पालकी सवारी निकाली गई. इस अवसर पर भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया. मंदिर परिसर में अभिषेक एवं नवकलश तिरुमंजनम विधिपूर्वक संपन्न हुआ. वैदिक मंत्रों के उच्चारण से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. शाम को हवन के पावन अनुष्ठान के पश्चात भव्य रथ यात्रा निकाली गई. यह यात्रा श्री वैकुंठनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर महावीर मंदिर, रानीकुदर, कदमा तक गई. भगवान हनुमंथ वाहन पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले.
इसे भी पढ़ेः Tata Motors : सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
इस पावन यात्रा में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. नगरवासियों ने जगह-जगह भगवान की आरती एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.इस दिव्य आयोजन में मुरली धर, अरुण साहू, अंजनी गुप्ता, ओम प्रकाश, वेंकटेश रमन, आशीष गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.ब्रह्मोत्सव 2025 के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की अपार आस्था और उत्साह देखने को मिला. आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्राप्त होगा.