
पश्चिम सिंहभूम: डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा में गुरुवार को एक नई शुरुआत हुई जब माधवी पांडेय ने प्राचार्या के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर विद्यालय परिसर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा गुलदस्तों के साथ भव्य स्वागत किया गया। समस्त विद्यालय परिवार में उल्लास और नई आशाओं का संचार देखा गया।
शिक्षा का उद्देश्य—चरित्र निर्माण
पदभार ग्रहण के बाद अपने प्रथम संबोधन में प्राचार्या माधवी पांडेय ने कहा, “शिक्षा केवल ज्ञान का हस्तांतरण नहीं, बल्कि एक बेहतर और सभ्य समाज के निर्माण का माध्यम है। हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों की समग्र उन्नति और उनके चरित्र निर्माण पर रहेगी।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर ‘सबका साथ, विद्यालय का विकास’ के सिद्धांत पर कार्य करना होगा।
अनुभव का समृद्ध खजाना
माधवी पांडेय शिक्षा के क्षेत्र में एक जानी-मानी और अनुभवी शख्सियत हैं। उन्होंने पूर्व में संत मैरी कॉन्वेंट स्कूल (गाजियाबाद), आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल (रेहला) और बीरला बालिका विद्यापीठ (पिलानी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में नेतृत्व किया है।
सहयोग की भावना से होगा विकास
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से विकास मिश्रा, रंजना प्रसाद, पुष्पांजलि नायक, आशुतोष शास्त्री, आकांक्षा सिंह, जयमंगल, राजवीर सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी, अनिरुद्ध दत्ता, ललित कुमार बेहरा एवं पवन कुमार विजय मालवा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
नई ऊर्जा, नई दिशा
माधवी पांडेय के नेतृत्व में डीएवी गुवा में शैक्षणिक, नैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उन्नयन की आशा की जा रही है। शिक्षक वर्ग एवं छात्र समुदाय ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए विद्यालय को एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इसे भी पढ़ें : Breaking News Jamshedpur: सुबह-सुबह खून से लथपथ मिला शव, अवैध संबंध की आशंका – पत्नी से हो रही पूछताछ