
देवघर : देवघर जिले के मधुपुर शहर के पंचमंदिर स्थित श्री श्याम बाबा और बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार देर रात चांदी का मुकुट, माला, कुंडल, चांदी का धनुष–बाण, छत्तर समेत करीब 20 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। रात में दो बजे मंदिर के पुजारी जब शौच करने के लिए उठे तो मठ के दरवाजे का ताला टूटा देख उन्हें घटना की जानकारी हुई। जिले में लगातार मठ-मंदिरों में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh : महाकुंभ में आज आएंगे उद्योगपति गौतम अदाणी
चोरों की गिरफ्तारी की मांग की
मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार रात मंदिर को बंद कर सोने चले गए। रात करीब दो बजे शौच के लिए उठे तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला है। चोरों ने हनुमान मंदिर और श्री श्याम मंदिर का ताला तोड़कर सभी आभूषण चोरी कर लिया था। तत्काल इसकी सूचना मंदिर कमेटी और मधुपुर थाने की पुलिस को दी। पटना की जानकारी पाकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोय समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को भी मंगाया गया है। पुलिस टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल कन्नू ने मठ-मंदिरों की सुरक्षा के साथ-साथ चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पारडीह एलिवेटेड कोरिडोर निर्माण का सांसद-विधायक ने किया भूमि पूजन, भाजपा-जदूय कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जतायी खुशी