
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मकर मेला महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. पहले दिन दोपहर 3 बजे विधायक समीर महंती ने मंदिर पहुंचकर नागाबाबा के दरबार में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की.
हवन में हुई विशेष भागीदारी
विधायक समीर महंती ने मंदिर प्रांगण में हवन में भाग लिया और पारंपरिक विधि-विधान से पूजा की. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का माध्यम भी है.
मंदिर कमेटी की भूमिका
मकर महोत्सव के आयोजन में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है.
जनप्रतिनिधियों का सहयोग
इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय, मोहन माईती, गौतम दास, सुजीत दास, मिथुन कर, बापी नंदी, प्रणव बेरा, विश्वजीत भोल, बासुदेव महतो और अरविंद सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
श्रद्धा और संस्कृति का संगम
तीन दिवसीय मकर मेला महोत्सव क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करता है. नागानल मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ इस आयोजन की सफलता और क्षेत्रवासियों की आस्था को दर्शाती है. मेला क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
मकर महोत्सव के शेष दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिससे मंदिर प्रांगण का माहौल और भी भक्तिमय हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Chakulia: प्रखंड प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ ,रोजगार सेवकों के स्थानांतरण को लेकर आमरण अनशन