
जमशेदपुर: XLRI जमशेदपुर में 45वें मैक्सी फेयर का आयोजन 18 और 19 जनवरी को होगा. मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआइ (मैक्सी) द्वारा आयोजित इस मेले में लगभग 15,000 लोग शामिल होने की उम्मीद है.
विविध गतिविधियों का समावेश
इस आयोजन के दौरान शहर के बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं को उभारने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें आर्ट अटैक, मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर, डांस मेनिया, खाना पकाने के लिए मास्टर शेफ और बच्चों के लिए फैशन और डांस शो शामिल हैं. प्रतियोगिताएं सभी आयुवर्ग के लिए होंगी.
सेल्फी कॉर्नर और फूड स्टॉल्स का आकर्षण
मेले में फूड और अन्य मार्केटिंग स्टॉल के बीच एक विशेष सेल्फी कॉर्नर भी होगा, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा.
संगीत से सजेगी शाम
18 जनवरी की शाम को प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर निखिल डिसूजा और 19 जनवरी को सोनू निगम अपनी गायकी से सभी को झूमने पर मजबूर करेंगे. यह संगीतमयी शाम एक्सएलआरआइ के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी.
छात्र और कंपनियों का समागम
मैक्सी फेयर में देश की कई कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं के साथ शामिल होंगे. वहीं, एक्सएलआरआइ के विद्यार्थी शहर के लोगों के विचारों पर खेल-खेल में रिसर्च करेंगे. इसके बाद जो भी निष्कर्ष निकाला जाएगा, उसे समेकित रूप से एक्सएलआरआइ के विद्यार्थी कंपनियों को सौंपेंगे.
आकर्षक कार्यक्रमों की सूची
मैक्सी फेयर में कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आर्ट अटैक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर, जमशेदपुर का पसंदीदा परिवार, सारेगामापा जमशेदपुर और डांस मैनिया शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: रोटरी क्लब ने की यूथ लीडरशिप अवार्ड्स RYLA की शुरुआत