
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत कोसतदुआ गांव निवासी बबलू नायक उनकी बेटी का गरीबी के कारण विवाह नहीं कर पा रहे थे. वहीं सूचना पाकर रविवार को क्षेत्र के सेवा संस्था के सदस्य के सहयोग से घर पर धूमधाम से शादी संपन्न हुई. बहू पाकर जहां वर पक्ष ने खुशी जाहिर की वहीं कन्या के पिता ने कन्यादान कर हर्ष जताया.
जनप्रतिनिधि भी इस शादी के साक्षी बने
इस संबंध में संस्था अशोक सेन ने बताया कि बबलू नायक बेहद गरीब व्यक्ति हैं और अपनी गरीबी के कारण अपनी बिटिया रानी के हाथ पीले नहीं कर पा रहे थे. इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने सेवा संस्था के प्रयास से आर्थिक सहायता किया. इस पर दोनों गांव के गणमान्य लोगों के साथ कई जनप्रतिनिधि भी इस शादी के साक्षी बने.इस मौके पर सुकुमार दास,असोक सेन,आसीस सोम,अजित सतपति,अशोक दे,बंकिम नायक,अभय दत्त, प्रबीर नायक, कालीपद नायक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: यूसिल की अधिग्रहित जमीन पर आशा उरांव के दावे को मुसाबनी अंचल निरीक्षक ने किया खारिज