पोटका: पोटका में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) और जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से मानसिक रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। लगभग डेढ़ साल बाद यह शिविर दोबारा शुरू हुआ है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में राहत की लहर है।
शिविर में पहुंचे मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार गिरी का स्वागत सीएचसी प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़ ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर किया। डॉ. गिरी ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इसी मौके पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भी मनाया गया और बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाई गई।
इस शिविर में कुल 16 मानसिक रोगियों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गईं। अब हर महीने के तीसरे मंगलवार को यह शिविर लगेगा, जिससे मरीजों को दवा के लिए जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, पोटका मेडिकल टीम ने मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट भी किया।
डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर पीएलवी की टीम भी मौजूद रही और मरीजों की मदद की। अगला शिविर 21 अक्टूबर को आयोजित होगा।
शिविर में डॉ. दीपक गिरी के अलावा साइकैट्रिस्ट डॉ. स्मिता हेंब्रम, तजीन कुल्लू, पवन कुमार, डॉ. रजनी महाकुड़, चयन कुमार मंडल, डोबो चकिया, छाकु माझी, ललिता पुरान, मीरा मंडल, ज्योत्सना गोप, कुरुमीता मुर्मू, सबिता सोरेन, बसंती सरदार, मकरो कर्मकार और सुमित गोप सहित कई लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: बच्चों को दी गई कृमि नाशक दवा, आंगनबाड़ी और स्कूलों में चला अभियान