
गम्हरिया: अखिल भारतीय तैलिक वैश्य समाज का पारिवारिक मिलन समरोह गम्हरिया स्थित पूंजी डुंगरी में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है. इस दौरान समाज द्वारा किये जा रहे धर्मशाला निर्माण व सामाजिक कार्यों का सोरेन ने सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज द्वारा कराये जा रहे धर्मशाला को भव्य रूप दिया जायेगा. उन्होंने अन्य समाज के लोगों से भी प्रेरणा लेने की सलाह दी. इस दौरान समज के बच्चों के बीच कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ेः सिल्ली में नव वर्ष के पहले रविवार को पिकनिक मनाने पार्क व पर्यटन स्थल पर उमड़े लोग