
Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के कदमाशोली से पाथरडांगा तक रोड जर्जर हो गया है. जर्जर सड़क का विधायक समीर मोहंती ने गुरुवार को निरीक्षण किया. सड़क के निरीक्षण के बाद विधायक ने ग्रामीणों संग बैठक की. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कदमाशोली से पाथरडांगा तक जर्जर सड़क को नया साल में जल्द बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सड़क बन जाने से ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात मिलेगा और आवागमन में भी सहुलियत होगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, पंचायत समिति बुवाई दास, सलीम खान, मिथुन कर, राजीव महतो, भीम महतो, शंकर बास्के, जगन्नाथ महतो, रिंकू मुंडा, पिंटू मुंडा, सुभाष महतो, संतोष महतो, कालीपद मुंडा, परितोष मुंडा समेत कई ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पोटका के पूर्व विधायक स्वर्गीय सनातन माझी की 84 वीं जयंती पर कई कार्यक्रम होंगे आयोजित