Jamshedpur : सड़क दुर्घटना के शिकार हुए पीड़ित परिवारजनों से मिलने उनके आवास पहुंची विधायक पूर्णिमा साहू

Spread the love

बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

जमशेदपुर :  शहर में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए बारिगोड़ा तथा परसुडीह के पीड़ित परिवारजनों से सोमवार को जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू मिलीं. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया. पहली दुर्घटना टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता, पुत्र और पुत्री को रौंद दिया। इस हादसे में कृष्णा शर्मा (40) और उनकी बेटी अंजली शर्मा (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा विक्की शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। कृष्णा शर्मा बारीगोड़ा जनता रोड के निवासी थे और नुवोको कंपनी में ठेकेदारी में कार्यरत थे. दूसरी घटना, बागबेड़ा थाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय मोड़ महुआ गली के पास हुई। शनिवार देर रात ‘नो इंट्री’ में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. इस हादसे में सेवानिवृत्त टाटा स्टील कर्मी परसुडीह प्रमथनगर निवासी देवाशीष चौधरी (62) और उनकी पत्नी नूपुर चौधरी (55) की मौके पर ही मौत हो गई।. दोनों बाजार से घर लौट रहे थे, जब पीछे से आ रहे हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहीद कैप्टन करमजीत सिंह के अंतिम अरदास में शामिल हुए सीजीपीसी के पदाधिकारी

इधर, सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचीं। उन्होंने बारीगोड़ा एवं परसुडीह प्रथमनगर निवासी के परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की. विधायक पूर्णिमा साहू ने प्रशासनिक स्तर पर मुआवजे की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। विधायक पूर्णिमा साहू ने दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुःख के इस घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं. सरकार से मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द दिलाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी. इसके अलावा, परिवारजनों के लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा, उसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने जिला उपायुक्त से निष्पक्ष जांच और मुआवजे के संबंध में बात की है.

पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देती विधायक पूर्णिमा साहू

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क दुर्घटनाएं रोकने को ठोस कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन को बाध्य होगी जनता , डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल

वहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने सड़क दुर्घटना में घायल विक्की शर्मा के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से तेज रफ्तार और ‘नो इंट्री’ उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की.


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


Spread the love

Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *