
जमशेदपुर अभिभावक संघ ने बच्चों के गार्जियन के साथ उपायुक्त से की शिकायत
जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है. साथ ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उक्त आरोप जमशेदपुर अभिभावक संघ ने लगाया है. संघ ने इसकी शिकायत उपायुक्त अनन्य मित्तल से की. संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि उक्त स्कूल के कक्षा 9वीं तथा 10वीं में पढ़ने वाले अभिवंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता है. फीस नहीं देने पर बच्चों को क्लास करने नहीं दिया जाता है. उन्हें घंटो कक्षा के बाहर खड़ा रखा जाता है. यहां तक की बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तक रोक दिया गया है. जिसके कारण बच्चों की मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने देने की बात कही जा रही है. जिसके कारण बच्चे एवं उनके अभिभावक चिंतित हैं.
इसे भी पढ़ें : मधुपुर में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
25-30 प्रतिशत फी देने को राजी हैं अभिभावक
डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के अभिभावक स्कूल की मोटी फी एक साथ देने में असमर्थ हैं. अभिभावकों ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर कुल फी का 25-30 प्रतिशत देने की हामी भरी है. इससे जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. इसको लेकर कई बार वार्ता भी हुई है. लेकिन स्कूल प्रबंधन मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि कमजोर एवं अभिवंचित श्रेणी के बच्चों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निःशुल्क शिक्षा का आदेश दें अथवा 25-30 प्रतिशत फी स्कूल प्रबंधन को जमा लेने का निर्देश दें. उपायुक्त कार्यालय काफी संख्या में अभिभावक पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : सरकारी एंबुलेंस सेवा की मनमानी के कारण देर से अस्पताल पहुंचने पर हुई एक लड़के की मौत