
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को कालियाडिंगा चौक पर ट्रक एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार निश्चिंतपुर गांव निवासी जगन्नाथ मन्ना(44) गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के पश्चात स्थानीय युवकों ने टेंपो द्वारा तत्काल इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां पर डॉ. सुराई मांडी एवं उनकी टीम ने प्राथमिक इलाज किया.
बारीपदा रेफर
. पैर पर गंभीर चोट लगने के कारण उच्च चिकित्सा के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथ मन्ना मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार से ओवर ब्रिज की ओर जा रहे थे. वहीं उड़ीसा की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तथा अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: न धूप लगेगी…न जलेंगे पांव, तपती गर्मी में बाबा के भक्तों को मिलेगी सहूलियत