
सरायकेला: सरायकेला में आज सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। चांडिल रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन परिचालन ठप हो गया। हादसा सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ। एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी विपरीत दिशा से आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और लोकोमोटिव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मुरी और आद्रा डिवीजन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में जेसीबी और क्रेन लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सिग्नलिंग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई गई है।
इसे भी पढ़ें : Chandil : चांडिल में दो गुड्स ट्रेनें आपस में टकराई, कोई हताहत नहीं, तड़के 4 बजे हुई घटना
राहत ट्रेन और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद हैं। रेलवे का अनुमान है कि कल सुबह तक एक ट्रैक पर परिचालन बहाल हो जाएगा, जबकि सभी तीनों ट्रैक 10 अगस्त तक सुचारु हो जाएंगे।
हादसे के बाद चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर सभी यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : Train Accident: मालगाड़ी हादसे से ट्रेन सेवाएं प्रभावित, वंदे भारत समेत 30 से अधिक ट्रेनें रद्द