- स्व. रामदास सोरेन के पदचिह्नों पर चलकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प
- ग्रामीणों ने जताई झामुमो नेतृत्व से बड़ी उम्मीदें
मुसाबनी : बिकरामपुर से धालभुमगढ़ के सुन्डीशोल जाने के क्रम में भालकी पंचायत के कन्यालुका स्थित क्लब भवन में झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन का झामुमो पंचायत समिति भालकी द्वारा गरमजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और पारंपरिक तरीके से सम्मानित किया। इस अवसर पर झामुमो भालकी पंचायत अध्यक्ष बिमल कर्मकार, पंचायत उपाध्यक्ष जयप्रकाश टुडू, झामुमो युवा नेता राम किस्कु, गुड़ाबांदा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सुना राम सोरेन, रुपेश सोरेन, मंगल सोरेन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Breaking: नीरज चोपड़ा का निराशाजनक प्रदर्शन, World Championship से हुए बाहर
भालकी पंचायत में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि सोमेश चन्द्र सोरेन अपने पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के पदचिह्नों पर चलते हुए संगठन को नई दिशा देंगे और जनता की आवाज को और बुलंद करेंगे। ग्रामीणों ने भी झामुमो के प्रति अपनी आस्था जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी और उसके युवा नेतृत्व से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। स्वागत समारोह आपसी एकजुटता और संगठन के प्रति निष्ठा का प्रतीक बनकर सामने आया और लोगों ने संगठन की मजबूती पर एक स्वर में भरोसा जताया।