N Singhania District Under-16 Cricket: सिंहभूम चैलेंजर्स ने फाईटर्स को हराकर कब्जाई ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच बने फैजान

Spread the love

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम फाईटर्स को 48 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

सिंहभूम चैलेंजर्स की मजबूत बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम चैलेंजर्स ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. फैजान सोहैल अंसारी ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में शिवम लाल विश्वकर्मा ने 38, विप्लव मंडल ने 29, कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने 28 और देवजीत डे ने 18 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम फाईटर्स की ओर से समरेश महतो और त्रिनाथ प्रधान ने दो-दो विकेट और नवदीप कैवर्ट और अभिनव महतो ने एक-एक विकेट हासिल किया.

सिंहभूम फाईटर्स की चुनौतीपूर्ण प्रतिक्रिया

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम फाईटर्स की टीम 32.1 ओवर में 173 रन बनाकर आल आउट हो गई. जिशान अहमद ने चार चौके और एक छक्का की मदद से 62 रन और गौरव कुमार पान ने सात चौके की सहायता से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जिताने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि, बाकी बल्लेबाजों के असफल होने के कारण टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. सिंहभूम चैलेंजर्स की ओर से मो० इरफान ने 48 रन देकर तीन विकेट झटके. फैजान सोहैल अंसारी और अर्पण मुकुट बालमुचू को दो-दो विकेट मिले.

पुरस्कार वितरण समारोह

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी और उपविजेता टीम को पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया. मैच के दोनों अंपायर और स्कोरर को उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने तथा ग्राउंड्समैन को जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने पुरस्कृत किया.

पुरस्कार प्राप्तकर्ता

फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सिंहभूम चैलेंजर्स के फैजान सोहैल अंसारी को, सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार सिंहभूम टर्मिनेटर्स के हितेष वैद्य को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सिंहभूम चैलेंजर्स के मो० इरफान को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सिंहभूम फाईटर्स के गौरव कुमार पान को दिया गया.इस समारोह में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने मुख्य अतिथि हरि कुमार केशरी, उपाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार मूंधड़ा ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी, सुशील कुमार सिंघानिया ने उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा और कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें :

N Singhania District Under-16 Cricket: सिंहभूम चैलेंजर्स ने फाइनल में बनाई जगह, 3 अप्रैल को सिंहभूम फाईटर्स से होगी टक्कर

Spread the love

Related Posts

Chandil: रेल ट्रैक पार करना मजबूरी – फुट ओवर ब्रिज की मांग, सांसद को सौंपा गया ज्ञापन

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  नीमडीह प्रखंड के गुंडा ग्राम पंचायत के मुखिया बुका सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात की।…


Spread the love

Bahragora: गोपालपुर ने जीता बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट, बहूलिया टीम उपविजेता रही

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर गांव मैदान में बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह के साथ आयोजित किया गया. क्लब के कप्तान और…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *