N Singhania District Under-16 Cricket: सिंहभूम चैलेंजर्स ने फाइनल में बनाई जगह, 3 अप्रैल को सिंहभूम फाईटर्स से होगी टक्कर

Spread the love

चाईबासा: एन० सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिंहभूम चैलेंजर्स ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. कप्तान कृपा सिंधु चंदन की दमदार बल्लेबाजी और चाइनामैन गेंदबाज मो० इरफान की घातक गेंदबाजी की बदौलत चैलेंजर्स ने सिंहभूम फाईटर्स को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.

फाईटर्स की पारी

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सिंहभूम फाईटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज गौरव कुमार पान की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. गौरव ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में यश यादव ने 27, त्रिनाथ प्रधान ने 19 और अभिनव महतो ने नाबाद 13 रन जोड़े.
चैलेंजर्स के लिए मो० इरफान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कप्तान कृपा सिंधु चंदन और फैजान सोहैल अंसारी को एक-एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम ने 29.4 ओवर में सात विकेट खोकर जीत दर्ज की. कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने छः चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रनों की जोरदार पारी खेली. सोनू कुमार ने नाबाद 31, अयांश श्रीवास्तव ने 20 और देवजीत डे ने 15 रन बनाए.फाईटर्स की ओर से यश यादव ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि समरेश महतो, अभिनव महतो और सौम्यदीप राठौड़ ने एक-एक विकेट हासिल किया.

प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार समारोह में शानदार प्रदर्शन के लिए सिंहभूम चैलेंजर्स के कप्तान कृपा सिंधु चंदन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. यह पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर सह जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने प्रदान किया.

अब फाइनल की बारी

अब 3 अप्रैल को होने वाले फाइनल मुकाबले में सिंहभूम चैलेंजर्स और सिंहभूम फाईटर्स आमने-सामने होंगे. क्या चैलेंजर्स अपनी जीत की लय बरकरार रख पाएगा, या फाईटर्स पलटवार करेगा? क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी रहेंगी.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: शतकवीर हितेष वैद्य की दमदार पारी, टर्मिनेटर्स ने ब्लास्टर्स को दी करारी शिकस्त

 

 

 

 


Spread the love

Related Posts

Saraikela : कांड्रा में दिनदहाड़े फायरिंग, एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

Spread the love

Spread the love  सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा क्षेत्र में शुक्रवार को कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर…


Spread the love

Gamharia : फरार आरोपियों के घरों पर पुलिस ने ढोल-नागाड़े के साथ चिपकाया इश्तिहार

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया : कांड्रा थाना पुलिस ने कांड संख्या 11/22 धारा 18(डी) एनडीपीएस के अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत थाना प्रभारी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *