
जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस), कदमा ने बुधवार को “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” का संदेश देते हुए रामजनमनगर पूजा मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और आमजन को पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी का एहसास कराना भी था।
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने जुस्को हॉर्टिकल्चर सोसाइटी व एनजीओ ‘आत्मरक्षा एक विश्वास’ के सहयोग से आम, अमरूद, पीपल, नीम और अन्य फलदार एवं छायादार पौधे लगाए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने कहा, “यदि पेड़ रहेंगे, तो पर्यावरण बचेगा और जब पर्यावरण बचेगा, तभी जीवन भी सुरक्षित रहेगा। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाना चाहिए।”
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों को न केवल पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेने की बात कही।
कार्यक्रम में विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी आर., मुख्य अध्यापिका अलमेलु रविशंकर, रामजनमनगर पूजा समिति के सचिव तारक, शिक्षकगण, अभिभावक और इको क्लब के छात्र शामिल हुए। इस आयोजन में सिर्फ पौधारोपण नहीं हुआ, बल्कि सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि रामजनमनगर पूजा समिति और स्कूल के इको क्लब के छात्रों ने इन पौधों की नियमित देखभाल का जिम्मा उठाया। इस पहल को देखकर यह कहा जा सकता है कि आज लगाए गए ये पौधे न केवल पर्यावरण को संवारेंगे, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव भी बढ़ाएंगे।
आज के डिजिटल दौर में जब बच्चे सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे में केपीएस कदमा की यह पहल निश्चित रूप से एक प्रेरणादायी कदम है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची गुजराती इंग्लिश स्कूल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में भावपूर्ण शोकसभा