एक पेड़ माँ के नाम – Kerala Public School की हरियाली पहल

Spread the love

जमशेदपुर:  केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस), कदमा ने बुधवार को “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” का संदेश देते हुए रामजनमनगर पूजा मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और आमजन को पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी का एहसास कराना भी था।

कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने जुस्को हॉर्टिकल्चर सोसाइटी व एनजीओ ‘आत्मरक्षा एक विश्वास’ के सहयोग से आम, अमरूद, पीपल, नीम और अन्य फलदार एवं छायादार पौधे लगाए।

Advertisement

विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने कहा, “यदि पेड़ रहेंगे, तो पर्यावरण बचेगा और जब पर्यावरण बचेगा, तभी जीवन भी सुरक्षित रहेगा। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाना चाहिए।”

उन्होंने इस अवसर पर छात्रों को न केवल पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेने की बात कही।

कार्यक्रम में विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी आर., मुख्य अध्यापिका अलमेलु रविशंकर, रामजनमनगर पूजा समिति के सचिव तारक, शिक्षकगण, अभिभावक और इको क्लब के छात्र शामिल हुए। इस आयोजन में सिर्फ पौधारोपण नहीं हुआ, बल्कि सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि रामजनमनगर पूजा समिति और स्कूल के इको क्लब के छात्रों ने इन पौधों की नियमित देखभाल का जिम्मा उठाया। इस पहल को देखकर यह कहा जा सकता है कि आज लगाए गए ये पौधे न केवल पर्यावरण को संवारेंगे, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव भी बढ़ाएंगे।

आज के डिजिटल दौर में जब बच्चे सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे में केपीएस कदमा की यह पहल निश्चित रूप से एक प्रेरणादायी कदम है।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची गुजराती इंग्लिश स्कूल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में भावपूर्ण शोकसभा

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: रंकिणी मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, विकास समिति ने प्रशासन से लगाई गुहार

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  जादूगोड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ रंकिणी मंदिर की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। माँ रंकिणी कापड़गाड़ी घाट विकास समिति के…


    Spread the love

    Chaibasa: चिड़िया माइंस के कच्छियाता में गणेश पूजा, बच्चों ने पेश किया रंगारंग नृत्य

    Spread the love

    Spread the loveगुवा:  चिड़िया माइंस क्षेत्र के कच्छियाता में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। भाद्रपद मास की चतुर्थी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *