
जमशेदपुर: एनसीपी युवा मोर्चा की ओर से रविवार को साकची गोलचक्कर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देकर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. पांडेय ने कहा कि झारखंड में एससी और ओबीसी वर्ग के कई लोग तीन-चार पीढ़ियों से रह रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा उन्हें जाति प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि वे दूसरे राज्यों से आए हैं।
उन्होंने कहा कि इन परिवारों का अब अपने मूल राज्यों से कोई संबंध नहीं है और यदि उन्हें झारखंड में जाति प्रमाण-पत्र नहीं मिलेगा तो वे अपने संवैधानिक अधिकार और आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
डॉ. पांडेय ने कहा कि जातिगत जनगणना और आरक्षण सीमा बढ़ाने की योजनाएं तभी सार्थक होंगी, जब सबसे पहले पात्र वर्गों को जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए सरकार को तत्काल पहल करनी चाहिए। एनसीपी युवा मोर्चा ने घोषणा की कि इस मुद्दे पर पूरे झारखंड में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को जागरूक किया जाएगा और उनके अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी।
कार्यक्रम में अनवर हुसैन, सौरभ ओझा, मोहम्मद रिजवान, जितेंद्र मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, लखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, ललित ढिंगरा और नागा यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सफाई से लेकर बिजली तक, मानगो नगर निगम पर बरसी JDU