
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर साझा की।
दोनों के बीच बैठक का विवरण अभी तत्काल उपलब्ध नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और संसद में गतिरोध को लेकर हुई।
इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना
बताया जा रहा है कि पीएम और प्रेसिडेंट के बीच यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध की पृष्ठभूमि में हो रही है।
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी खींचतान हुई। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन तब से अब तक दोनों सदनों में बेहद कम कामकाज हुआ है।
राष्ट्रपति मुर्मु के साथ पीएम मोदी की यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा और रूस से मिलिट्री इक्विपमेंट और कच्चे तेल खरीदने के कारण पेनाल्टी लगाने की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुई है।
इसे भी पढ़ें : Bihar: तेजस्वी का दावा या गलती? EPIC नंबर पर मचा बवाल – चुनाव आयोग ने मांगा जवाब