
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्यवासियों को एक बड़ी राहत की घोषणा दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क दी जाएगी. यह व्यवस्था जुलाई महीने के बिल से ही लागू हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर लिखा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने यह तय किया है कि 1 अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना होगा.”
सरकार के मुताबिक, इस योजना से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा.
सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा
नीतीश कुमार ने बताया कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों या सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी.
उन्होंने लिखा, “कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर संयंत्र स्थापित करने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. अन्य परिवारों को भी इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.”
10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का लक्ष्य
मुख्यमंत्री के अनुसार, सौर ऊर्जा संयंत्रों के माध्यम से राज्य में अगले तीन वर्षों में अनुमानतः 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादित की जा सकेगी. यह न केवल पर्यावरण के लिहाज से एक बड़ा कदम होगा, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.
शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी
बिजली योजना के अलावा नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर भी बड़ा संकेत दिया. उन्होंने कहा है कि सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत की जाए और TRE-4 परीक्षा जल्द आयोजित की जाए.
इसे भी पढ़ें :