
गम्हरिया: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत ऊषा मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरायी. उक्त घटना में कार चालक को हल्की चोट लगी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार कार गम्हरिया की ओर से आ रही थी. इसी दौरान ऊषा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकराकर सड़क के उस पार चली गयी. घटना के लेकर कुछ देर तक आवागमन प्रभावित रही.
इसे भी पढ़ेः Gamhariya : समाजसेवियों ने जीबी स्कूल नारायणपुर टेंटोपोसी के विकास की बनाई रणनीति