
सरायकेला: यंग क्लब, थाना चौक, सरायकेला के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय ओपन चैलेंज कैरम टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों के बीच नया उत्साह भर दिया. समाजसेवी व खिलाड़ी जलेश कवि ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने खेलों को सामाजिक सौहार्द का माध्यम बताते हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया.
32 टीमों ने दिखाया हुनर, गालूडीह ने जीती चैलेंजर ट्रॉफी
टूर्नामेंट में झारखंड और उड़ीसा के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 32 टीमों ने भाग लिया.
• पहले सेमीफाइनल में गालूडीह के माधव और सुभाष ने बारीपदा के रवि और मोहित को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
• दूसरे सेमीफाइनल में सरायकेला के भास्कर और गोविंदा ने चाईबासा के कृष्ण और विकास को हराकर अपनी जगह पक्की की.
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें गालूडीह की जोड़ी ने सरायकेला को हराकर चैंपियन ट्रॉफी और ₹10,000 की पुरस्कार राशि अपने नाम की.
तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में चाईबासा के कृष्ण और विकास ने बारीपदा को पराजित कर ₹4,000 की राशि और ट्रॉफी जीती.
सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन
समारोह में जलेश कवि, गुड्डू सेन और रामाशीष गुप्ता द्वारा विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी तथा उपविजेताओं को नगद पुरस्कार व सम्मान प्रदान किया गया.
• विजेता टीम (गालूडीह) को ₹10,000
• उपविजेता टीम (सरायकेला) को ₹7,000
• तीसरे स्थान की टीम (चाईबासा) को ₹4,000 प्रदान किया गया.
खेल के माध्यम से भाईचारे का संदेश
अपने संबोधन में जलेश कवि ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का माध्यम है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सरायकेला में कैरम, शतरंज और अन्य इंडोर प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाएगा.
एसएफसी मैदान को लेकर चिंता व्यक्त
उन्होंने क्षेत्र के ऐतिहासिक एसएफसी मैदान को खेल आयोजन हेतु कम और अन्य आयोजनों के लिए अधिक प्रयोग किए जाने पर चिंता जताई. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी से मैदान को खेलों के लिए समर्पित रूप में उपलब्ध कराने की मांग दोहराई. यदि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिला उपायुक्त से संपर्क कर समाधान की दिशा में पहल करने की बात कही.
आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय
प्रतियोगिता के सफल संचालन में गोविंद नाग, दिनेश साहू, हेमंत, गोलू, रमेश, अमित, रितिक, आनंद, राहुल, अजय और राजकुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सभी को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी गई.
इसे भी पढ़ें : Pro Volleyball Championship: सिविल सुपर किंग को फाइनल में हराया, SA Tigers बनी विजेता