
नई दिल्ली: अमेरिका और भारत के रिश्तों में खटास बढ़ती दिख रही है। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है, जिससे व्यापारिक तनाव और बढ़ गया है।
वहीं दूसरी ओर, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में गर्मजोशी नजर आ रही है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अगस्त के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। यह इस साल उनकी दूसरी वॉशिंगटन यात्रा होगी।
पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल कुरिला के विदाई कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। जनरल कुरिला ने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान को “आतंक के खिलाफ भरोसेमंद साझेदार” बताया था।
जनरल कुरिला, जो इस महीने रिटायर हो रहे हैं, ने आईएसआईएस के पांच आतंकियों की गिरफ्तारी में पाकिस्तान की भूमिका की सराहना की थी। ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने अमेरिकी इनपुट के आधार पर आतंकियों को पकड़कर शानदार काम किया।
इससे पहले जून 2025 में मुनीर अमेरिका दौरे पर गए थे और उन्होंने ट्रंप के साथ दो घंटे लंबी मुलाकात की थी। व्हाइट हाउस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ट्रंप ने खुद उन्हें आमंत्रित किया था। बताया गया कि इस मीटिंग में ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष टालने की बात की थी।
बता दें कि मुनीर इससे पहले भी भारत-पाक सीमा पर हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमेरिका गए थे। ट्रंप कई बार इस ऑपरेशन के बाद हुए सीजफायर का श्रेय खुद को दे चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : US Tariff : रूस से तेल खरीद पर ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ