‘PAN PAN PAN’ से मचा कंट्रोल रूम में हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट की कराई गई आपात लैंडिंग

Spread the love

नई दिल्ली: सोमवार रात दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6E 6271 को उड़ान के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आपात स्थिति में मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस एयरबस A320 नियो विमान में कुल 191 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

जब पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ, तो उन्होंने ‘PAN PAN PAN’ संदेश कंट्रोल टावर को भेजा। यह संदेश रात 9:25 बजे दिया गया और मात्र 27 मिनट में यानी 9:52 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

क्या होता है ‘PAN PAN PAN’?
‘PAN’ शब्द फ्रेंच भाषा के ‘Panne’ से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है—खराबी या दोष। यह संदेश ‘MAYDAY’ की तुलना में कम गंभीर लेकिन आवश्यक तकनीकी ध्यान देने की स्थिति को दर्शाता है। ऐसे हालात में विमान को किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं होती, पर तत्काल सहायता की जरूरत होती है।

एक इंजन से भी सुरक्षित लैंडिंग
यह फ्लाइट एयरबस A320 नियो थी, जो दो इंजनों से युक्त होती है। ऐसे विमानों को यदि एक इंजन में खराबी आ जाए, तो भी दूसरा इंजन पर्याप्त होता है सुरक्षित लैंडिंग के लिए। पायलट ने सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट किया।

इंडिगो का आधिकारिक बयान
इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी करते हुए कहा—
“16 जुलाई को दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट 6E 6271 में टेकऑफ के बाद तकनीकी खराबी पाई गई। सुरक्षा प्रक्रिया के तहत विमान को मुंबई डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया। फ्लाइट को फिर से रवाना करने से पहले विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।”

एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। एयरलाइन ने जल्द ही फ्लाइट संचालन सामान्य होने का आश्वासन दिया है।

 

इसे भी पढ़ें :

RCB Victory Parade Stampede: RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मामले में सरकार ने टीम को बताया जिम्मेदार, लपेटे में आए कोहली


Spread the love
  • Related Posts

    Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


    Spread the love

    Election commission : वोटर आईडी कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजा नोटिस

    Spread the love

    Spread the loveपटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *