
जमशेदपुर: हर साल की तरह इस बार भी राखी के पावन मौके पर समाजसेवी और फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रसिद्ध फैन पप्पू सरदार ने सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में जाकर वहां की विशेष बच्चियों और सिस्टरों से राखी बंधवाकर भाईचारे का रिश्ता निभाया।
पप्पू सरदार ने कहा कि उन्हें चेशायर होम आकर जो प्यार, स्नेह और अपनापन मिलता है, वो और कहीं नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि वे हर त्योहार में यहां के बच्चों के साथ खुशी बाँटने की कोशिश करते हैं ताकि ये बच्चे कभी अकेलापन महसूस न करें। उन्होंने कहा, “राखी बंधवाने का असली आनंद तो मुझे यहीं मिलता है। मेरे दोनों हाथ राखियों से भर गए हैं और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
राखी के बाद पप्पू सरदार ने सभी बच्चियों और सिस्टरों को मिठाई खिलाई और उपहार भी भेंट किए। इस मौके पर चेशायर होम में खुशियों का माहौल बन गया और सभी बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान छा गई।
1996 से निभा रहे हैं यह परंपरा
चेशायर होम की प्रमुख सिस्टर सिसली ने बताया कि पप्पू सरदार साल 1996 से लगातार रक्षाबंधन पर यहां आकर राखी बंधवाते हैं। उन्होंने कहा, “यहां के विशेष बच्चे पप्पू सरदार का हर त्योहार पर बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी उपस्थिति बच्चों के लिए खुशी और उत्साह लेकर आती है।”
पप्पू सरदार का यह मानवीय और भावनात्मक पहल समाज में भाईचारे, अपनत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बन रहा है। रक्षाबंधन के इस अवसर पर चेशायर होम की राखियाँ सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने वाली संवेदनाओं की डोर बन गईं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: माता शबरी और हनुमान बने नन्हें कलाकार, तुलसी भवन में छाया रामायण का उत्सव