
पटमदा: शनिवार को डाक बंगला परिसर में पटमदा माझी परगना महाल, बारहा दिशोम के माझी बाबा, पारानिक, गोडेत और सामाजिक प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी देश पारगना बाबा कमलाकांत मुर्मू ने की.
9 मई को महासम्मेलन का आयोजन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि माझी परगना महाल, “बारहा दिशोम देश मिदून” महासम्मेलन 9 मई को डाक बंगला परिसर, पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) में आयोजित किया जाएगा. बारहा दिशोम में पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के 110 राजस्व संताल गांव शामिल हैं. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के बंधवान, बड़ा बाजार और बलरामपुर प्रखंड के गांव भी इस महासम्मेलन में भाग लेंगे.
देश पारगना बाबा के रूप में कमलाकांत मुर्मू की पगड़ी पोषी
इस महासम्मेलन में एक महत्वपूर्ण अवसर पर देश पारगना बाबा ललित मुर्मू के शारीरिक अस्वस्थता के कारण उनके पुत्र कमलाकांत मुर्मू को बारहा दिशोम के देश पारगना बाबा के रूप में आंगीभार दिया जाएगा और पारगना पगड़ी पोषी की जाएगी.
सम्मेलन के उद्देश्य
बारहा दिशोम में समाजिक कार्य पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के तहत माझी परगना द्वारा संचालित किए जाते हैं. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल, जंगल, और जमीन की सुरक्षा, संविधान में आदिवासियों को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों का प्रचार-प्रसार, संथाली राजभाषा, सारना धर्म कोड, वन अधिकार कानून, पेसा कानून और पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था की सुरक्षा और संरक्षण है. इसके साथ ही, पूजा पद्धतियों, भाषा और संस्कृति को संरक्षित करना भी सम्मेलन का महत्वपूर्ण उद्देश्य रहेगा.
बैठक में प्रमुख लोग उपस्थित
बैठक में धाड़ दिशोम देश पारानिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, जीतू मुर्मू, चंद्रशेखर टुडू, प्रदीप बेसरा, दिवाकर टुडू, सुखदेव हेम्ब्रोम, सागर मंडी, टीकाराम मुर्मू, शिवनाथ मंडी, शंकर मंडी, हरिहर टुडू, विभूति हांसदा, पिरुनाथ सोरेन, बलराम सोरेन सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :