
पटमदा: गुरुवार को दगड़ीगोडा स्थित हरिसाधना आश्रम में श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर निर्माण कमिटी की बैठक अध्यक्ष गिरजा प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान सभी सदस्यों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए.
घोषित हुए प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में मंदिर निर्माण कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मृत्युंजय महतो, सह-सचिव के रूप में श्रीमंत मिश्रा तथा प्रेस प्रवक्ता के रूप में मिथिलेश कुमार तिवारी के नामों की घोषणा की गई. इन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ कार्यों को गति देने की रणनीति पर भी विचार हुआ. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर निर्माण के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही खिचड़ी और खीर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. 12 अप्रैल तक आमंत्रण वितरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया.
विशिष्टजनों तक पहुंचेगा आमंत्रण
समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों तक आमंत्रण पत्र पहुंचाने के लिए नौ सदस्यीय टीम का गठन किया गया. यह टीम सुनिश्चित करेगी कि आमंत्रण हर एक महत्वपूर्ण व्यक्ति तक समय पर पहुंचे.
धन्यवाद ज्ञापन और सहभागिता
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंद्र शेखर टुडू द्वारा किया गया. बैठक में गिरजा प्रसाद मिश्रा, श्रीमंत मिश्रा, चंद्र शेखर टुडू, संदीप मिश्रा, प्रदीप कुमार महतो, शंभू दास, भास्कर माहली, कृपासिंधु महतो, गुणधर घोषाल, मृत्युंजय महतो, पंचानन दास, जवाहर मिश्र, इंद्रजीत मिश्रा, हराधन घोषाल, शिव प्रसाद सहिस, रोहिन तंतुबाईं, सुकदेव दास, गणेश महतो, कृष्णपद तंतुबाई, तपानंद गोप, बाबूराम महतो, मनींद्र नाथ मिश्रा, प्रेम चांद महतो, युधिष्ठिर महतो, कल्याण कुमार गोराई, मिथिलेश कुमार तिवारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की