
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। राजद के वोट बैंक माने जाने वाले मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन थाम लिया है। बता दें कि पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले यह बड़ा झटका राजद पार्टी को लगा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को प्रस्तावित मोतिहारी दौरे से पहले एनडीए ने राजद पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है। जानकारी अनुसार मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड में आयोजित एक मिलन समारोह में राजद के करीब 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन थाम लिया। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद खालिद अनवर की मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था जताई।
कार्यक्रम के दौरान खालिद अनवर ने राजद और लालू यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजद अब सिर्फ डर फैलाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव की पार्टी ने वर्षों तक मुसलमानों को डराकर केवल लूटा है। अब मुस्लिम समाज जागरूक हो चुका है और विकास के मुद्दे पर एनडीए के साथ खड़ा हो रहा है। खालिद अनवर ने दावा किया कि मानसून सत्र के बाद राजद में बड़ी टूट देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि, अगस्त में राजद के कई बड़े नेता, विधायक और विधान पार्षद एनडीए में शामिल होंगे। फिलहाल सत्र के कारण गहन मंथन जारी है लेकिन लालू परिवार में भारी असंतोष है। पार्टी में भगदड़ मचने वाली है। उन्होंने यह भी कहा कि चंपारण से शुरू हुआ यह विरोध जल्द ही पूरे बिहार में फैल जाएगा और मुस्लिम समाज अब राजद को अलविदा कहने वाला है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर दुबे का निधन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि