Pawan Singh-Anjali Raghav विवाद गहराया, महिला आयोग ने की शिकायत

लखनऊ:  भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और हरियाणवी सिंगर-एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। लखनऊ में 29 अगस्त को हुए लाइव शो के दौरान पवन सिंह पर अंजलि को अनुचित तरीके से छूने का आरोप है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। अब यूपी महिला आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

महिला आयोग की सख्ती के बाद पवन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पुलिस चाहे तो एफआईआर दर्ज कर सकती है या फिर उन्हें नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए कह सकती है। अब निगाहें यूपी पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

इसी बीच अंजलि राघव ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल में भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने 20 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट्स की सूची सौंपी है, जिन पर आपत्तिजनक मीम्स और वीडियो फैलाने का आरोप है।

लखनऊ शो का वीडियो वायरल होने के बाद पवन सिंह पर जमकर आलोचना हुई। अंजलि ने गुस्से में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया। पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका “इरादा गलत नहीं था,” लेकिन अंजलि ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उन पर सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने का भी आरोप लगाया।

 

 

इसे भी पढ़ें :

एक्ट्रेस की कमर को छूने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मांगी माफ़ी, अंजलि बोलीं– मामला अब खत्म
Spread the love
  • Related Posts

    पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुंबई:  भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को बिग बॉस 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले धमकी मिली है। फोन पर कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस…

    Spread the love

    Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, श्मशान घाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    मुंबई:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *