
जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ स्थित राजदोहा ग्राम में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सरकारी योजनाओं की जानकारी और ग्राम विकास में युवाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम का आयोजन “अनुसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन एवं नियंत्रण” विषय के तहत किया गया है।
इस शिविर में गवर्नमेंट जनरल डिग्री कॉलेज, सालबोनी के असिस्टेंट प्रोफेसर अम्पा हेंब्रम एवं राजदोहा ग्राम के माझी बाबा युवराज टुडू द्वारा ग्रामीण युवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं और प्रशासनिक अधिकारों से अवगत कराया गया।
प्रो. हेंब्रम ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में योजनाओं के निष्पादन में अक्सर सूचना के अभाव के कारण सफलता नहीं मिलती। जब तक ग्रामीण समुदाय को उनके अधिकार और सरकारी प्रयासों की जानकारी नहीं होगी, तब तक जमीनी बदलाव संभव नहीं है। इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित एवं जिम्मेदार बनाना समय की मांग है।
माझी युवराज टुडू ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की योजनाएं तभी कारगर होंगी, जब ग्राम के युवा सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायत, टोला, और गांव स्तर पर युवाओं की भागीदारी से ही योजनाओं को सही दिशा मिल सकती है।
इस प्रशिक्षण शिविर में टोला माझी बाबा भव टुडू, सुनील हांसदा, गोपी हांसदा, शांखो मुर्मू, मनोज हांसदा, सलमान बास्के, कादान हेंब्रम, बिरधन सोरेन, विशाल मार्डी सहित कई स्थानीय युवक शामिल हुए।
इन सभी ने प्रशिक्षण के माध्यम से शासन की योजनाओं जैसे आजीविका मिशन, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा, आदिवासी छात्रवृत्ति, आदि की गहन जानकारी ली और उन्हें अपने गांवों में लागू करने की प्रतिबद्धता जताई।
इसे भी पढ़ें : Potka: दिवंगत शिक्षक स्वपन पात्र के परिवार को मिलेगी सरकारी सहायता, मदद को आगे आए करुणा मय मंडल