जादूगोड़ा: बुधवार शाम जादूगोड़ा और माटीगोडा के मुख्य बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन के समर्थन में पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का समापन राखा कॉपर अटक चौक पर हुआ, जहां रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पद यात्रा के दौरान दुकानों से लोग बाहर आए और भाजपा प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया। जनता ने सड़कों पर उमड़ कर भारी संख्या में सहभागिता दिखाई। रघुवर दास ने व्यापारियों से सीधा संवाद किया और लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
जादूगोड़ा भाजपा चुनाव प्रभारी सुरेश साहू और भाजपा नेता गुरुचरण रजवाड़ ने कहा कि पदयात्रा से साफ है कि घाटशिला की जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में राज्य के विकास का काम किया और भाजपा राज्य निर्माण और विकास के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान हेमंत सरकार राज्य की खनिज संपदा की लूट में लगी है।
इस अवसर पर भाजपा नेता गुंजन यादव, विभीषण सरदार, डॉ. यूके लाल, मनोज प्रताप सिंह, रोहित सिंह, नूतन श्री दत्ता, हलधर दास सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: सारंडा का लाइफलाइन पुल दो साल से अधूरा, उच्च स्तरीय जांच की उठी मांग