
नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्योहार पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बच्चों ने राखी बांधी.
प्रधानमंत्री आवास पर कई बच्चे और महिलाएं पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. इनमें अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाएं और छोटी बच्चियां शामिल थीं। बच्चों ने बड़े ही प्यार से प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने भी बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें उपहार दिए.
सोशल मीडिया पर इस पल की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें पीएम मोदी और बच्चों के बीच का स्नेह साफ देखा जा सकता है. यह दिखाता है कि कैसे देश का सबसे बड़ा त्योहार हर किसी को एक-दूसरे के करीब लाता है.
इसे भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर भाई सुशांत को याद कर भावुक हुईं श्वेता, बोली – “लगता है जैसे तुम बस पर्दे के उस पार हो…”